● कुल 5018 लाभुकों को दिया गया केसीसी
● 4369 में नए लाभुकों ने दिया शिविर में आवेदन
रामगढ़: राज्य सरकार के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नेल्सम ऐयोन बागे सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालयों का दौरा कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों के द्वारा उपस्थित किसानों को केसीसी के फायदों की जानकारी दी गई वही उन्होंने सभी किसानों से अपने अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी केसीसी का लाभ लेने के प्रति जागरूक करने की अपील की।
प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित शिविर के दौरान कुल 5018 किसानों को लगभग 13 करोड़ 34 लाख रुपए का केसीसी उपलब्ध कराया गया वहीं 4369 नए लाभुकों ने केसीसी के लाभ लेने हेतु आवेदन दिया।