सर्वजन पेंशन योजना के तहत हो रहे कार्यों के उपायुक्त ने की समीक्षा

जनप्रतिनिधियों, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अन्य के साथ बैठक कर कार्यों में लाएं तेजी :  उपायुक्त

रामगढ़: सर्वजन पेंशन योजना के तहत 8 जून से 8 जुलाई तक चल रहे अभियान के दौरान किए जा रहे कार्यों कि बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 8 जुलाई तक लक्ष्य पूरा करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें। कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को महिला सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से सर्वे कराते हुए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तैयार की गई उनकी कार्य योजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने और भी प्रभावी तरीके से कार्य पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, मैनेजर आईटी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।