भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई

रामगढ़। भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के हवाले से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 69वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया।इस कार्यक्रम का प्रभारी भाजपा के वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी को बनाया गया।इस अवसर पर हर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने पंडित मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी एवं उनके स्मृति हेतु पौधा रोपण भी किया।


इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा प्रत्यासी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा की आज आज भाजपा के मातृ संस्थान कहे जाने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 69वीं पुण्यतिथि है।शिक्षाविद डॉक मुखर्जी प्रतिभा के धनी थे। आज कश्मीर पर परमिट राज के साथ धारा 370 खत्म हुआ ये उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन की की देन है। जिसे हमारे प्रधानमंत्री ने पूरा कर उनको उनकी संदेहास्पद मौत और बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
इसके बाद कुंटू बाबू ने बूथ नंबर 50 के अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी के साथ स्मृति स्वरूप एक पौधा लगाया।