बरकाकाना (रामगढ़) : पोचरा, बरकाकाना निवासी जितेश करमाली की पुत्री रोशनी कुमारी ने झारखंड राज्य के 15 वें बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीता है। जिसपर क्षेत्र के समाजसेवियों ने रोशनी को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी है। बताते चलें कि चाइबासा जिला में 17 से 19 जून तक चले चैंपियनशिप में रोशनी कुमारी ने 46-48 आयु वर्ग में पदक जीता है। रोशनी पिछले पांच वर्ष से प्रशिक्षक राजेश साहू और महिला कोच काजल सिंह से प्रशिक्षण ले रही है। बधाई देने वालों में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक दीपक सिंह टाईगर, समाजसेवी सुनील वर्मा, छोटेलाल करमाली, मुकेश लाल, दीपक गोप, मनजीत सिंह, राजेंद्र यादव, संतोष, बैजनाथ साव, इम्तियाज, प्रशांत, अमित सहित अन्य शामिल थे।