रामगढ़ के तलाबों को भू-माफियाओं द्वारा किसी हाल में बेचने नहीं देंगे !

रामगढ़ शहर के घटते जलस्तर एवं तालाब को बचाने के लिए आंदोलन करेगी आजसू पार्टी : चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ शहर के घटते जलस्तर एवं तीनों तालाब को बचाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने रामगढ़ शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 5 धंधार पोखर तालाब, वार्ड नंबर 8 झंडा चौक तलाब, वार्ड नंबर 2 थाना चौक तालाब की अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के संबंध में बात रखी।  उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन के संरक्षण में भू-माफिया रामगढ़ शहरी क्षेत्र के तीन मुख्य तालाब (1) धंधार पोखर तलाब वार्ड नंबर 5 शिबू कॉलोनी (2) झंडा चौक तालाब वार्ड नंबर 8 एवं (3) थाना चौक तालाब वार्ड नंबर 2 इन तीनों तालाब को नियोजित तरीके से भरकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। भूमि माफियाओं के द्वारा तालाब का अस्तित्व मिटा कर भूमि को बेचने की तैयारी की जा रही है। जिसे आजसू पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही कहा कि वार्ड नंबर 5 धंधार पोखर तालाब में पूर्वजों के द्वारा शुरू से ही यहां पर काली पूजा, सरस्वती पूजा, मरखी कार्यक्रम एवं छठ पूजा एवं कई धार्मिक कार्यक्रम किया जाता रहा है। सभी तलाब रामगढ़ जिला की धरोहर है। इन तालाबों से रामगढ़ शहर का  जलस्तर पहले बहुत ही अच्छा रहा करता था।किंतु आज भूमि माफियाओं के द्वारा धीरे-धीरे नियोजित तरीके से कभी मट्टी एवं कभी कूड़ा (मलबा) डाल कर भरने का कार्य किया जा रहा है। जिससे रामगढ़ शहरी क्षेत्र के जलस्तर काफी नीचे चला जाता जा रहा है।जनता के बीच पानी की काफी किल्लत हो जाएगी। सांसद ने कहा कि तीनों तालाब के साथ साथ, रामगढ़ के सौदागर मुहल्ला,पतरातू बस्ती,छोटकी मुराम ,जारा बस्ती, पारसोतिया तालाब का भी जिला प्रशासन बिजूलिया तालाब की तर्ज पर सुंदरीकरण कराएं। ताकि रामगढ़ की जनता को इसका लाभ मिल सके। यदि जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तालाबों का सुंदरीकरण कार्य नहीं कराती है तो आजसू पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ जनता के हित में आंदोलन करेगी।

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की इन तीनों तालाब को सुंदरीकरण कार्य कराते हुए जल संरक्षण की जाए। जिससे पानी का जलस्तर बना रहे नहीं तो आने वाले समय में रामगढ़ शहरी क्षेत्र पूरे पानी की किल्लत से हाहाकार मच जाएगी। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करते हुए तीनों तालाब के सुंदरीकरण करवाई जाए। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके और तालाबों के अस्तित्व को बचा सके। इन तीनों तालाब को बचाने के लिए जिला प्रशासन यदि ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आजसू पार्टी कृत संकल्प है।आजसू पार्टी जनहित में जनता के साथ आंदोलन करने के लिए तत्पर है ! प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, मुखिया किसुन राम मुंडा, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, लालू शर्मा, बबलू करमाली, छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, डब्लू करमाली मौजूद थे।