रोटरी क्लब ऑफ़ रामगढ़ का पहला असेंबली मीटिंग संपन्न

रामगढ़। क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ़ रामगढ़ के सत्र 2022-23 का पहला असेंबली मीटिंग का आयोजन रोटरी हॉल मे किया गया। मीटिंग मे सब कमिटी के चेयरमैन का घोषणा किया गया।01जुलाई से रोटरी हॉस्पिटल मैं ओपीडी सेवा शुरू किया जाएगा। इंस्टालेशन सेरेमनी को भव्य रूप से बनाने का निर्णय लिया गया। वही 01 जुलाई को डॉक्टर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। आगमी 15 अगस्त को क्लब का चार्टर डे डायमंड जुबली बरे धूम धाम से बनाने का निर्णय लिया गया। सत्र 22-23 के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव राहुल जैन, प्रदीप सिंह, सुरेश प अग्रवाल, सुरेश बौंदिया, डॉ अशोक बेरलिया, सन्तु भाई मानेक, डी पी सिंह, विजय कुमारी, संजय जैन, संजय अग्रवाल, संजीव सिंह संजू, संजय शर्मा, बिट्टू लम्बा, कमलेश्वर सिंह, नंदू गुप्ता, जेपी सिंह आदि लोग थे।