Breaking News

बैठक कर ग्रामीणों ने जेएसपीएल और एनटीपीसी के खिलाफ जताया विरोध

सभी जॉब कार्डधारियों को जल्द नौकरी दे जिंदल कंपनी: झरि मुंडा

पतरातू(रामगढ़) : जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट और एनटीपीसी से संबंधित समस्याओं को लेकर जयनगर में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक जितेंद्र कुमार प्रजापति की अध्यक्षता और अजय कुमार मुंडा के संचालन में हुई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद झरि मुंडा उपस्थित रहे।  बैठक के दौरान बिना नौकरी और मुआवजे के एनटीपीसी द्वारा बिछाये जा रहे रेलवे लाईन पर नाराजगी जताई गयी। रसदा गांव में हाई वोल्टेज तार पार करने पर रोष प्रकट किया गया।मामले को लेकर अंचल कार्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया गया। वहीं जिंदल कंपनी द्वारा वर्षों बाद भी कई जॉब कार्डधारियों को नौकरी मुहैया नहीं कराने पर विरोध जताया गया।

झरि मुंडा ने कहा कि जिंदल की ओर से जॉब कार्डधारियों को नौकरी अथवा प्रत्येक माह निर्धारित राशि का भुगतान करने की बात कही गयी थी। कई जॉब कार्डधारियोंं को न तो नौकरी दिया जा रहा है और न ही मासिक भुगतान किया जा रहा है। विस्थापितों को आजतक सिर्फ छलने का काम किया गया है। वहीं कंपनी ने बिना मुआवजा दिये कई जगह जमीन पर कब्जा करते हुए बाउंड्री दे दिया है। ऐसे जमीन का कोई उपयोग तक नहीं किया जा रहा है। ऐसी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर रैयतों को वापस करना चाहिए। इसकी शिकायत भी पतरातू अंचल कार्यालय में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रविंद्र कुमार यादव, कुलदीप यादव, सरफराज अहमद, विजय सोनी, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, सागर सोनी, प्रदीप मुंडा, परमेश्वर मुंडा, प्रकाश मुंडा, विनोद ठाकुर, सरजू यादव, संजीत यादव, प्रकाश सोनी, अनिल सोनी, मन्नू, महेंद्र, बिकु मुंडा, विक्की सोनी, सुभद्रा देवी, विमला देवी, मुन्नी देवी, मोनू मुंडा, राजू मुंडा, सावित्री देवी सहित कई उपस्थित थे।