पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल मांडू थाना प्रभारी से मिला

मांडू(रामगढ़)। आज प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार कश्यप पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले मांडू थाना प्रभारी मनी दीप से मुलाकात की। 26 जून को पेंशन जयघोष महासम्मेलन रांची में होना सुनिश्चित है। उसमें रामगढ़ जिला से काफी संख्या में विभिन्न संगठन के पदाधिकारी जा रहे हैं। आग्रह किया गया कि मांडू थाना से भी पुलिस बल जो पुरानी पेंशन से वंचित हैं। वह भाग् ले ऐतिहासिक बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है डॉक्टर कश्यप ने जानकारी दी कि 26 जून को पुरानी पेंशन जयघोष महासम्मेलन आयोजित हो रहा है।उसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उस महासम्मेलन में आएंगे और विधिवत पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे। इसमें पूरे झारखंड से लाखों की संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाग लेने जा रहे हैं। आपसे सादर निवेदन है कि आप मांडू थाना से अधिक से अधिक पुलिस बल पुलिस को जाने का आश्वासन दें।आपके साथ में रहेंगे। आज के इस संपर्क अभियान के क्रम में मांडू थाना से कोमल रविदास अनिल कुमार ठाकुर सुरेश करमाली रविंद्र कुमार रविंद्र कुमार राकेश कुमार मेहता रविंद्र कुमार अविनालश यादव मुकेश महतो अभिनव कुमार ललन कुमार सिंह ललित विश्वकर्मा गोपाल शर्मा मुन्नी देवी नारायण स्वर्णकार अमित मींस राकेश मेहता मुन्नी कुमारी उपस्थित हुए इसके बाद डॉ सुनील कुमार कश्यप ने प्लस टू उच्च विद्यालय मांडू के सुबोध प्रसाद से मुलाकात की और वहां के भी पूरे टीम को आमंत्रित रांची के लिए किया इसके बाद डॉ कश्यप ने मांडू का सदर अस्पताल के कर्मचारियों से भी संपर्क किए और कर्मचारियों को ले जाने का जिम्मा डॉक्टर अशोक चिकित्सा प्रभारी को 9:00 पर एसबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के दोनों विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें भी 26 को पेंशन जय घोष महा सम्मेलन में उपस्थित होने को कहा सभी ने आश्वस्त किया कि हम लोग 26 को जरूर से जरूर इस महा सम्मेलन में भाग लेंगे।