रामगढ़: जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पूर्व प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री विशाल कुमार ने उपायुक्त को सीएसआर के तहत पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिशन अमृत सरोवर चलाया जा रहा है जिसके तहत कम से कम 1 एकड़ क्षेत्र में तालाब निर्माण व पूर्व में निर्मित तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थल चिन्हित करते हुए अमृत सरोवर का निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में वैसे खदान जो वर्तमान में बंद पड़े हैं उनमें मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों को आगे आकर कार्य करने, स्थल चिन्हित करने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में स्थित बिरहोर कॉलोनियों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी कार्यक्रम सीएसआर के तहत आयोजित किए जाते हैं उनमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम से जोड़ना व योजना से लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं को सीएसआर के तहत उनके उनके क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं आम जनों को सुविधाएं देने के संबंध में कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने टाटा स्टील, वेस्ट बोकारो को सीएसआर के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू मे आवश्यकता अनुसार मरम्मती का कार्य कराने एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी सभी सीएसआर एजेंसियों को उनके उनके कार्यालयों में अनिवार्य रूप से पैड वेंडिंग मशीन लगाने एवं उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में पैड वेंडिंग मशीन लगाते हुए उन्हें नियमित रूप से रिफिल कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने संबंधित एजेंसी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीएसआर के तहत बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों, चल रही योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए तीव्र गति से कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित सीएसआर प्रतिनिधियों को दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम लीड, रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न एजेंसियों के सीएसआर प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।