शांति निकेतन विद्यालय उरीमारी का मैट्रिक परीक्षा 2022 में शत- प्रतिशत रिजल्ट

उरीमारी : शांति निकेतन विद्यालय (बगरैया) उरीमारी में मैट्रिक परीक्षा 2022 में 21 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 14 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी एवं 07 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें विद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी ने 439 अंक और 87.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं शीतल कुमारी ने 412 अंक और 82.4 प्रतिशत, विद्या कुमारी ने 383 अंक और 76.6 प्रतिशत, शीला कुमारी ने 380 अंक और 76 प्रतिशत, बबली चन्द्रा ने 368 अंक और 73.6 प्रतिशत, सुधांशु कुमार ने 362 अंक और 72.4 प्रतिशत, विशाल सोरेन ने 357 अंक और 71.4 प्रतिशत, राधा कुमारी ने 353 अंक और 70.6 प्रतिशत, सुनीता हंसदा ने 330 अंक और 66 प्रतिशत, सागर करमाली ने 327 अंक और 65.4 प्रतिशत, दिलीप कुमार ने 315 अंक और 63 प्रतिशत, विकास मुण्डा ने 304 अंक और 60.8 प्रतिशत, प्रकाश मुर्मू ने 300 अंक और 60 प्रतिशत, शुभम कुमार ने 300 अंक और 60 प्रतिशत, अभिमन्यु करमाली ने 293 और 58.6 प्रतिशत, किरण कुमारी ने 284 अंक और 56.8 प्रतिशत, पूजा कुमारी ने 283 अंक और 56.6 प्रतिशत, पिंटू मुण्डा ने 282 अंक और 56.4 प्रतिशत, राकेश बंसल ने 280 अंक और 56 प्रतिशत, कुंती कुमारी ने 276 अंक और 55.2 प्रतिशत, बैजनाथ करमाली ने 271 अंक और 54.2 प्रतिशत के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली और प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट होना गर्व की बात है। शत प्रतिशत रिजल्ट का श्रेय छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ विद्यालय के दक्ष शिक्षक-शिक्षिकाएं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा है। विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली और प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।