रामगढ़। अरगड्डा – नईसराय मुख्य मार्ग में स्थित न्यू एंजल पब्लिक स्कूल हेसला में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के सभी क्लास के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के शिक्षिका में पुनीता मैडम , मोनिका मैडम, मीरा मैडम और शिवानी मैडम ने बच्चों को योग शिकाया और योग के बारे में बताया । इस मौके पर स्कूल के संचालक मोहम्मद शाहबान खान ने बताया कि एक दिन योग करने से नहीं होगा योग हर दिन करने से सभी का शरीर स्वस्थ रहेगा । साथ ही शहबान खान ने बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक मिली मैडम ,वीरेंद्र सर अफरोज सर ,नसीम सर, बीना मैडम , रंजीता मैडम ,रुचि, गौसिया आदि उपस्थित थे।