रामगढ़। मैट्रिक परीक्षाफल 2022 में स्थानीय ललकी घाटी स्थित राधा गोविन्द हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा । ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लोगों एवं विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट किया । विद्यालय से कुल 45 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 44 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी एवं एक परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । इनमें नरेन्द्र कुमार 461 ( 92.20 % ), सपना कुमारी 458 ( 91.60 % ), अंजली कुमारी 457 ( 91.40 % ), होलिका कुमारी 455 ( 91 % ), भास्कर कुमार 454 ( 90.80 % ) लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर बच्चों ने अपने विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता का भी मान बढ़ाया । विद्यालय सचिव बी. एन. साह ने कहा कि विद्यालय संचालन का उद्देश्य छात्र छात्राओं के शत प्रतिशत सफलता के साथ ही पूरा हो गया है ।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने पर संस्था निर्देशिका सुश्री प्रियंका कुमारी, संजय कुमार, अजय कुमार तथा प्रधानाध्यापक घुमेश्वर महतो एवं सभी सहायक शिक्षक रीमा घोष, प्रतिमा बेला कुजूर, कविता कुमारी, रिंकी कुमारी, मनेश्वर महतो, राहुल कुमार महली, मुनमुन विश्वकर्मा, गीतांजलि कुमारी आदि ने बधाई दी ।