उरीमारी पंचायत में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

उरीमारी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर उरीमारी पंचायत भवन के सभागार कक्ष में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। मौके पर उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी ने कहा कि योग को हम अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल कर अपने आप को स्वस्थ बनाएं रख सकते हैं। यह जानते हुए भी हम योग करने से कतराते हैं और सिर्फ एक दिन योगाभ्यास करने के लिए भी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों को बुलाने के बावजूद वह इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना भी जरूरी नहीं समझते है। योग करने वाले में मुख्य रूप से उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी,
उपमुखिया सतिश कुमार, वार्ड सदस्य बबीता देवी, फुलमति देवी, सोनी देवी, अफरीदा खातून, लालमुनी देवी, बिनोद करमाली, भोला रविदास, फिरोज अंसारी, जतरू बेसरा, सितामुनी देवी, सुषमा श्रीवास्तव, सुलेखा देवी, प्रिया टुडू, डोली देवी, मंजू देवी सहित कई लोग शामिल थे।