रामगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय विद्यालय रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में आज दिनांक 21 जून को विद्यालय के विशाल सभागार व परिसर में भैया/बहनों व आचार्यों के लिए एक योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।योग के प्रति उत्साह इस तथ्य से स्पष्ट था कि लगभग 1300 भैया/बहनो और विद्यालय परिवार के सदस्यों ने सुबह सत्र में भाग लिया । इस डेढ़ घंटे के लंबे सत्र में,प्रतिभागियों को विद्यालय के योग प्रशिक्षक श्रीकांत द्विवेदी ,भोला नाथ घोष, पद्मावती सिंह, रीता तिवारी ,रेणु शाह,कुमकुम झा, दयाशंकर तिवारी द्वारा दैनिक जीवन में योग का अभ्यास करने के असंख्य लाभों से परिचित कराया गया। प्रशिक्षक ने विभिन्न आसनों का भी प्रदर्शन किया और साथ ही प्रत्येक के लाभों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने भी बेहद सहजता पूर्वक आसनों का अभ्यास किया।जिसमें शामिल सूर्य नमस्कार, अर्द्धकटी चक्रासन, वज्रासन, कपालभाती,अनुलोम-विलोम,भद्रिका,भ्रामरी , सिरसासन और प्राणायाम।
प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि योग का अभ्यास हजारों साल पुराना है। लेकिन लोगों की व्यस्त जीवन शैली के कारण समय बीतने के साथ इसमें गिरावट आई।जिसके परिणामस्वरूप लोगों को शारीरिक और मानसिक बीमारियां होने लगीं।
उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए कहा की बच्चें को तो प्रतिदिन योग करना ही है।साथ ही बड़े अपने बढ़ते उम्र की परवाह किए बिना, सामान्य स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए सभी को योग का अभ्यास करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को योग को पूरी दुनिया में स्थान देने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा योग न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है।योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य महेश्वर महतो, दयाशंकर उपाध्याय, गौरीशंकर अग्रवाल, विकास कुमार कुशवाहा, प्राण रंजन कुमार, बबीता कुमारी, अंजू कुमारी ,शालू कुमारी, आशीष अग्रवाल, मनोज कुमार, रवि खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुनील कुमार, जय देव पंडित, संगीता मिश्रा, अमित वर्मन, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।