रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में आज 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में माननीय कुलाधिपति बी.एन.साह, राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे ।
योग सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय कुलाधिपति ने कहा की योग एक बहुत ही उपयोगी अभ्यास है जिसे हम सभी को प्रतिदिन अपनी दैनिक दिनचर्या में कम से कम पंद्रह मिनट का समय निकालकर अवश्य करना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया जा सके । योग का आरंभ ॐ उच्चारण के साथ किया गया तत्पश्चात योगा विभाग के व्याख्याता संजय राय चौधरी द्वारा योग की उपयोगिता को बताते हुए योगाभ्यास कराया । साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग, योगा विभाग एवं शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के सूरज सिंह, खुशबू कुमारी एवं मनीष राज का योग प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकाय के संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण, अन्य कर्मचारीगण समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।