पीटीपीएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पतरातू(रामगढ़)। आज 21 जून को पीटीपीएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1 की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के आसपास योग के प्रचार हेतु स्वयंसेवकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पोस्टर भी चिपकाया गया।

योग गुरु के रूप में दीपक पाठक जी उड़ीसा के योग प्रभारी रह चुके धनराज सिंह तथा विजय गोप जी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि कटिया ग्राम पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो जी पीटीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रमन चंद्रा तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण योग शिविर में योग किए। योग से होने वाले फायदे विषय पर भी उपस्थित छात्र छात्राओं को समझाने का कार्य किए।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निशा कुमारी के द्वारा स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उपस्थित भाजयुमो पतरातू मंडल अध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर प्रो जयशंकर ठाकुर, प्रो.सुबोध कुमार, प्रो.भुनेश्वर साहू, डॉ विजय कुमार, डॉ शकील अहमद, प्रो.यशवंत कुमार, सुरेश महतो, रवि कुमार इत्यादि मौजूद थे।