पतरातू (रामगढ़): पीवीयूएनएल, पतरातू में मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट ने योग शिविर लगाया। जिसमें यूनिट के अधिकारियों सहित जवानों ने योगाभ्यास किया। अवसर पर सीआईएसफ के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र कुमार, निरीक्षक/ कार्य- अशोक कुमार राय, निरीक्षक/ कार्य – अनुज कुमार,निरीक्षक /कार्य- विके चौधरी ,निरीक्षक/फायर एकेशर्मा और सीआईएसएफ के अन्य बल सदस्यों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया।