पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने दिलाई सभी को गंगा स्वच्छता शपथ
रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमामि गंगे योजना अंतर्गत “घाट पर योग” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र स्थित “क्यू कंपलेक्स” में योग एवं गंगा स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने सामुहिक रूप से योग किया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने एवं इससे उन्हें होने वाले फायदों के प्रति जानकारी दी वहीं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राचीन काल से योग भारत का एक अभिन्न अंग रहा है एवं कई प्रकार की बीमारियों से लोगों को बचाता रहा है। वर्तमान में पूरा विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है हम सभी को योग को अपने जीवन में शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए।
योग कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा व अन्य नदी तटीय स्थानों को साफ सुथरा रखने एवं वहां रहने वाले अन्य लोगों को भी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, नदियों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने, खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।