डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल प्रबंध समिति की हुई बैठक

रामगढ़। डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल में प्रबंध समिति की एक बैठक हुई।जिसमें विधायक प्रतिनिधि के रुप में मुकेश यादव की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती अनुपा तिर्की ,अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि , जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि जगरनाथ लोहरा उपस्थित थे।बैठक में डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के शिक्षक प्रतिनिधि के रुप में चुरामन महतो और डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के दानदाता के रूप में राजेश कुमार नागी को चयनित किया गया। इसके उपरांत इसकी प्रतिलिपि झारखंड एकेडमी कौंसिल को आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत की गई। बैठक में मुकेश यादव विधायक प्रतिनिधि ,अनुपा पुष्पा तिर्की ,डी ई ओ रामगढ़ के प्रतिनिधि जगरनाथ लोहरा अनुमंडल पदाधिकारी की स्वीकृति के साथ , चुरामन महतो, कुमारी अनिता डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।