शांति निकेतन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उरीमारी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शांति निकेतन विद्यालय (बगरैया) उरीमारी में योगासन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। विद्यालय के पीटीआई शिक्षक राजेन्द्र राम के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार का योगासन कराया गया है। योग करने वाले में विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, रंजीत करमाली, बिनोद मांझी, सुशील कुमार, राजेंद्र प्रसाद, चन्द्रदीप कुमार चौधरी, पूनम सरोज किंडो, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, सेवामुनी टुडू, अर्चना कुमारी, पूनम भारती, सबिता देवी सहित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।