यूएसए की टीम पहुंची हजारीबाग, लिया वन स्टॉप सेंटर टीकाकरण केंद्र का जायजा

हजारीबाग
यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट की 13 सदस्यीय टीम आज हजारीबाग पहुंची। इस टीम का मॉनिटरिंग राष्ट्र स्तर पर इंटरनेशनल हेल्थ प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर नीता मेहर कर रही थी। 13 सदस्यीय टीम में राजेश रंजन सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। यह टीम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचकर विभिन्न विभागों का जांच पड़ताल करने के बाद डीएसडब्ल्यू से डिटेल जानकारियां ली। 13 सदस्यीय टीम हजारीबाग और रामगढ़ के लिए चली । टीम ने हजारीबाग में ममता हेल्थ, जपाइगो, वन स्टॉप सेंटर कोविड टीकाकरण सेंटर का डिटेल जानकारी लिया। बताया गया कि यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के जेपाईगो के माध्यम से ही कोविड टीका करण अभियान चला। इसलिए टीकाकरण साइट का भी निरीक्षण किया गया और हजारीबाग में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली गई ।वही वन स्टॉप सेंटर को धरातल पर और दुरुस्त करने की कवायद शुरू होने वाली है। जिसका अवलोकन किया गया ।जिसमें वहां पहुंचने वाली महिलाओं को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें वे महिलाएं शामिल होंगी जो लैंगिक प्रताड़ना का शिकार होंगी। यह भी बताया गया कि इसमें महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और पुलिस की भूमिका होगी इसलिए सभी को अलग-अलग ट्रेनिंग दिया जाएगा। इनमें आंगनबाड़ी, चिकित्सक, आशा, भी शामिल होंगे । जिसमें बताया जाएगा कि मेडिको लीगल केस को कैसे टैकल करना है।