अग्नीपथ को लेकर भारत बंदी पलामू जिला में बेअसर रहा

चौक चौराहों रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात रही नहीं उतरे बंद समर्थक
मेदिनीनगर: सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था।जिसके तहत पलामू में भी पुलिस प्रशासन चौकस रही। बंद कर्ताओं से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।भारत बंद का असर पलामू जिला में बेअसर रहा।बंदी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न थी।लेकिन लंबी दूरी की सभी बसें यथावत संचालीत रही।हाट, बाजार, दुकान सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान खुले रहे। रेलवे का परिचालन भी सामान्य रूप से लागू रहा। अग्नीपथ योजना को लेकर दो दिन पूर्व बाम छात्र संगठन एवं अन्य संगठनों द्वारा विरोध करते हुए एनएच पर रेडमा चौक को जाम कर रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया गया था। जिससे पुलिस काफी मशक्कत के बाद सफलता पाई थी।उसके बाद भारत बंदी से निपटने के लिए पलामू पुलिस ने पूरी तरह से जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक पूरी तैयारी कर रखी थी। बंद समर्थकों से किसी भी तरह से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सक्षम थी। भारत बंद को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। विशेषकर रेडमा चौक पर पुलिस बल की तैनाती काफी संख्या में की गई थी ,कारण की रेडमा चौक को बंद समर्थकों ने अपना सरल स्थान के रूप में चयनित कर आंदोलन को तेज किया था।जिससे निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस गोले के साथ ही लाठी बल को भी तैनात किया गया था।

शहर के स्टेशन चौक, सदीक चौक, साहित्य समाज चौक ,बिस्कुट ,बैरिया चौक, छःह मुहान चौक समेत विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावे जिला बल की तैनाती दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई थी। एक भी बंद समर्थक सड़क पर कहीं दिखाई नहीं दिए। सड़क मार्ग की यातायात सामान्य रूप से लागू रही। जबकि रेलवे का परिचालन में गोमो चोपन अप डाउन ,शक्तिपुंज एक्सप्रेस ,झारखंड मुरी एक्सप्रेस ,गरीब रथ एक्सप्रेस समेत मालवाहक ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य रूप से संचालित किया गया। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व से ही सवारी ट्रेन में पैसेंजर ,बीडीएम ,जीडीआर गाड़ी को बंद किया गया था। डीएसपी सुरजीत कुमार ने कहा कि पलामू में बंद शांति प्रिय रहा।कहीं से किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना की कोई सूचना नहीं है। इसमें सभी का सहयोग रहा जिस कारण बंदी का असर दिखाई नहीं दिया।