पांकी में अग्निपथ योजना का विरोध आइसा के छात्र नेता गिरफ़्तार

मेदिनीनगर: केंद्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार की सेना भर्ती हेतु लाये गए अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा छात्र संगठन ने भारत बंद के आव्हान पर पांकी में सड़क पर उतरकर गाडियां और दुकानदार लोगों से बंद रखने का अपील किया।हालांकि विभिन्न छात्र युवा संगठन के बैनर तले पिछले दो-तीन दिन से लगातार आंदोलन चल रहे है। आज अहले सुबह छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), के नेतृत्व में छात्र-युवा कर्पूरी चौक पर नौकरी में ठेका-पट्टा नही चलेगा,अग्निपथ योजना वापस लो,नौकरी के नाम पर रिटायरमेंट नही चलेगा,मोदी सरकार होश में आओ आदि नारे भी लगाए। पांकी पुलिस अपनी सक्रियता दिखाते हुए सभी जगहों पर तैनात रही। जाम कर रहे छात्र- युवाओं को पुलिस समझाने की प्रयास में रही ताकि जाम खत्म हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलते रहे। लेकिन लोग अपनी मांग को लेकर डटे रहे।
विरोध में शामिल हुए छात्र नेता त्रिलोकीनाथ ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश की छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है अग्निपथ योजना पूरी तरह से मजाक है। जो छात्र दिन रात एक करके मेहनत कर रहे है वो सिर्फ चार साल का जॉब कैसे स्वीकार करेंगे। आज गरीब माता पिता अपने पेट काटकर बच्चों को तैयारी के लिए शहर में रखा है ये युवा विरोधी सरकार न पढ़ने के लिए कोई बेहतर व्यवस्था कर रही है और नही कोई बहाली निकाल रही है। मोदी जी चुनाव में वादा किये थे वन रैंक- वन पेंशन लेकिन आज छात्रों को नो रैंक नो पेंशन की सामना करना पड़ रहा है। जब आज हम अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरते है तो ये सरकार अपनी पुलिस भेजकर लाठीचार्ज करवाती है बेबुनियाद एफआईआर करवाती है। पलामू के आइसा अधय्क्ष ने मीडिया को बताया कि हम पूरी शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन का रहे है यदि सरकार ये युवा विरोधी अग्निपथ योजना वापस नही लेती है तो हम युवा मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सभी विभागों में काफी रिक्त पदों की होते हुए एक भी सम्मानजनक,स्थाई रोजगार हेतु बहाली नही करा रही है। वही आर्मी के तैयारी करने वाले युवकों से साथ सरकार बहुत ही घिनौना मजाक की है। ये 72 वर्ष के आदमी सरकार चलाएंगे और 24 वर्ष के युवा रिटायर्ड हो कर घर बैठेंगे। कोई भी भाजपा नेता तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच जा कर जरा इसका फायदा बताए। मोदी जी के एक भी आम जनता के हित में नही सफल दिखा। ये जीएसटी लाये व्यपारियो को समझ नही आया, नोटबन्दी अर्थशास्त्रीयो को समझ नही आया,कृषि कानून किसानों को समझ नही आया इधर अग्निपथ योजना लाये जो युवाओं को समझ नही आया। आखिर ये चाहते क्या है साफ-साफ क्यो नही कहते। मोदी की पॉलिसी साफ झलक रही हैं ये सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम रहे है।कर्पूरी चौक से आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, गुड्डू भुइयां, विजय भुइयां, अखिलेश कुमार, जितेंद्र जख्मी , उदय कुमार, प्रेम कुमार, अभय कुमार, तरुण राज , फुद्दू , विशाल कुमार, मनीष कुमार, समेत अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया।