झारखंड योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन 8 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गुरुनानक पब्लिक स्कूल में मनाएगी

एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने दी जानकारी

रामगढ़। आज झारखंड योग स्पोर्टस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने रामगढ़ के लॉ मैरिटल होटल में बैठक कर आगामी 21 जून, दिन मंगलवार को गुरुनानक स्कूल में आयोजित होने वाले 8 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। मालुम हों की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की हैं । उसी के तर्ज पर हर वर्ष पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है। उसी के निमित झारखंड राज्य योग स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में रामगढ़ गुरुनानक स्कूल के तत्वाधान में योग दिवस मनाया जाएगा। वही एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जयसवाल ने बतलाया की इस कार्यक्रम में योग शिक्षक के तौर पे आचार्य प्रह्लाद सम्मीलित होंगे । चुंकी योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शा‍रीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। योग का जीवन में विशेष महत्व होता है. नियमित योग करने से हमारा मन शांत और संतुलित रहता है. और हम शारीरिक रूप से फिट रहते है. यही कारण है, कि विकट परस्थिति में भी योगा की सलाह दी जाती है।
कार्य करने की दृढ ईच्छा और हर कार्य में मन लगना ये सभी योग से ही प्राप्त होते है।आज कई वैश्विक संकट मंडराए हुए है।जिससे बचना आसान नहीं है। इसलिए सबसे अधिक योग को महत्व दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि , शहर के गणमान्य लोग , एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे। श्री जायसवाल आज इस निमित श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल पहुँच कर तैयारी का जायज़ा भी लिया।वही इस मौके पर परमजीत सिंह सैनी, अंकित सिंह, राहुल पासवान उपस्थित थे।