राष्ट्रहित में है अग्निपथ योजना, युवा अफ़वाहों से बचे : टिंकू बर्णवाल

रामगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रवादी छात्र नेता व भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ के प्रांत मंत्री टिंकू बर्णवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने एवं युवाओं को सैन्य सेवा का बेहतरीन अवसर देने के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने पर हर्ष जताया एवं केंद्र के सरकार को युवाओं की ओर से साधुवाद दिया गया।
टिंकू बर्णवाल ने कहा कि अग्नीपथ योजना भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। यह योजना युवाओं के हित में व राष्ट्र की सेना को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। इस योजना से देश का युवा आर्थिक रूप से मजबूत होगा। इस योजना में भर्ती की योग्यता साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई थी जो अब बढ़ाकर 23 वर्ष तक कर दी गई है, जो एक स्वागत योग्य निर्णय है।
टिंकू बर्णवाल ने बताया कि अग्नीपथ योजना आयोग का नया विचार है एक विचार जो भारत में बना है और भारत के लिए बना है जिसका सशस्त्र बलों के मानव संसाधन प्रबंधन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस योजना के तहत 4 साल बाद करीब 25 प्रतिशत अग्निवीर सेना के तीनों अंगों में ही समाहित कर लिए जाएंगे जो एक स्वागत योग्य निर्णय है। कई राज्य ने इस योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को राज्य में प्राथमिकता के साथ नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही टिंकू बर्णवाल ने युवाओं से आग्रह किया है कि विपक्ष द्वारा इस योजना को तोड़मरोड़ कर युवाओं को भड़का रही है। किसी भी अफवाह ना पड़कर सरकार के द्वारा लाई जा रही इस योजना की पूरी और सही जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।