रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने आज प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई योजना का समर्थन किया। हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा की “अग्निपथ” योजना का जो लोग विरोध कर रहे हैं। वह लोग देश की सेवा करने वाले नहीं हो सकते हैं। क्योंकि सेना में भर्ती होने वाले के अंदर देश प्रेम की भावना होती है।अगर सच में यह लोगों को देश की सेवा करनी है! तो देश की संपत्ति को ऐसे नुकसान नहीं पहुंचाते। हम एक स्वतंत्र भारत देश में रहते हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलित युवाओं को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्हें योजना की बारीकियां समझनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में जितना भी नुकसान हो रहा है, वह देश के साथ ही उनका भी है।
ठीक है आप अगर “अग्निपथ” पर 4 साल ना चलकर अजीवन “देश”की सेवा करना चाहते हैं। पर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने वाला ये कैसा विरोध प्रदर्शन? इस सोच से कैसे होगी “देश सेवा”
अगर हमें कोई योजना में गड़बड़ी नजर आती है तो हम उसका विरोध करते हैं। पर ऐसा विरोध कौन करता है। कोई अपने देश की ऐसे नुकसान करता है ,कभी नहीं। वहीं दूसरी तरफ हम देखे तो हमें इस योजना का समर्थन कर इसका लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि हमारे पास एक सुनहरा अवसर है कि हम मैट्रिक (10वीं) पास होने के उपरांत 4 साल में कुछ नहीं कर पाते हैं। पर वही 4 साल हम अपने देश(भारत मां) को समर्पित कर सकते हैं। इससे हमारा ही नहीं हमारे पूरे देश का नाम रोशन होगा। आज जो प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन युवाओं से कहना चाहता हूं। 4 साल बाद जब आप सेवा निवृत्ति हो जाएंगे तो आपके पास बहुत रास्ते खुलेंंगे और आप एक आत्मनिर्भर व्यक्ति हो जाएंंगे ।