झारखंड के सभी सरकारी और निजी विद्यालय कल रहेंगे बंद

रांची। झारखंड में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।अग्निपथ स्कीम को लेकर कई संगठनों के स्तर से विरोध लगातार जारी है। रविवार को भी वाम दलों ने राज्यभर में बंदी का आह्वान किया था। वहीं सोमवार को दूसरे संगठनों के द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।इसे देखते स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।हालांकि रविवार होने के कारण आज (19 जून) इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका है। पर इस संबंध में विभाग के स्तर से जरूरी मैसेज संबंधित पदाधिकारियों, स्कूलों को भेज दिये जाने की सूचना है।
विभागीय सचिव राहुल शर्मा के मुताबिक पिछले दिनों बंद के चलते पड़ोसी राज्य बिहार में बच्चों को तकलीफ उठानी पड़ी थी। इसे देखते झारखंड में एहतियातन कल स्कूल बंद रखे जायेंगे। 9वीं-10वीं की कल होने वाली परीक्षा के संबंध में जरूरी सूचना फिर जारी की जायेगी।