सांसद,विधायक से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का होगा जुटान
हज़ारीबाग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक हजारीबाग को सफलता पुर्वक संपन्न होने के उपरान्त 20 जून को भाजपा हज़ारीबाग के द्वारा एक दिवसीय जिला कार्य समिति की बैठक चरही स्थित सीसीएल ऑफिसर क्लब में 10.00 बजे पूर्वाहन आहूत की गई है। बैठक में लगभग जिले भर से 200 कार्यकर्ता शामिल होंगे।जिले के अन्तर्गत आने वाले सांसद,पूर्व सांसद, विधायक,पूर्व विद्यायक,जिला पदाधिकारी,जिला कार्य समिति सदस्य, मंडल पालक मंडल प्रभारी जिले में निवास करने वाले प्रदेश कार्य समिति सदस्य,मंडल अध्यक्ष,पूर्व मंडल अध्यक्ष,सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित आपेक्षित लोगो को बुलाई गई है। उक्त बैठक में पार्टी को बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक शशक्त एवं मजबूत करने हेतु गहन चिन्तन मंथन होगा।सभी वर्तमान विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया जाएगा।