20 जून को सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय रहेंगे बंद

मेदिनीनगर :भारत बंद को देखते हुए पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 20 जून को सभी कोटी के विद्यालय बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि बच्चों के जानमाल तथा स्कूल बसों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी विद्यालय बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड शिक्षा सचिव के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं सभी कोटि के निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं सदर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलराम पाठक ने भी सदर मेदिनीनगर के सभी विद्यालय प्रबंधकों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना भेजकर विद्यालय बंद रखने का आवाहन किया है।पलामू जिला प्रशासन ने 11वीं एवं अन्य वर्गों के परीक्षाएं भी बंद को देखते हुए स्थगित कर दिया है।इधर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने भी विज्ञप्ति जारी कर 20 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करते हुए अगले परीक्षा की तिथि 25 जून को दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भी 20 जून को विद्यालय बंद रखने का फैसला लिया है।