मूलवासी सदान मोर्चा ने मांडर विधानसभा उपचुनाव का फैसला सदानों के स्वविवेक पर छोड़ा

रांचीमूलवासी सदान मोर्चा ने एक सप्ताह तक लगातार मांडर क्षेत्र के मूलवासी सदानों के साथ मांडर विधानसभा चुनाव में सदानों की समर्थन को लेकर रायशुमारी की और विचार -विमर्श किया। मांडर क्षेत्र में मूलवासी सदानों के विचार जानने के बाद मूलवासी सदान मोर्चा ने कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि मूलवासी सदान स्वविवेक से अपना वोट करें। उक्त बातों की जानकारी मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार झारखण्ड आंदोलनकारी, क्षितीश कुमार राय,व प्रवक्ता विशाल कुमार ने दी। दोनों वक्ताओं ने बताया कि मांडर क्षेत्र के सदानों का विचार जानने के बाद मोर्चा ने फैसला लिया है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में सदान अपने स्वविवेक से मतदान करेगें। दोनों वक्ताओं ने मूलवासी सदानों से अपील किया है कि जो प्रत्याशी सदानों की हितों की बात करेगा उन्हें ही अपने स्वविवेक से मतदान करने की अपील की है।
राष्ट्रीय सलाहकार व झारखण्ड आंदोलनकारी क्षितिश कुमार राय ने कहा
कि राजनीतिक दलों और राज्य में बननी वाली सभी सरकारों ने मूलवासी सदानों की घोर उपेक्षा की है और आज भी सभी राजनीतिक पार्टियां का सोंच एक तरफा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बात छोड़ अपने हित में सदान वैसे उम्मीदवार का समर्थन में वोट करें जिन प्रत्याशी को वे मूलवासी सदानों का थोड़ा सा भी हितेषी समझते हैं। श्री राय और श्री कुमार ने बताया कि जब 2024 में राज्य में विधानसभा की आम चुनाव होगी उस समय मूलवासी सदान मोर्चा
नीतिगत बड़ा फैसला आम चुनाव में लेगी। दोनों वक्ताओं ने यह भी कहा कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनावों में सदानों के अधिकारों के अलावा झारखण्डियों की हितों व भ्रष्टाचार को मूलवासी सदान मोर्चा बड़ी मुद्दा बनाएगी।