पुलिस ने चार छात्राओं समेत दस छात्रों को लिया हिरासत में।
मेदिनीनगर: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाये गए अग्निपथ योजना के विरोध में वामपंथी छात्र और युवा संगठनों ने झारखंड बन्द का आव्हान किया। बंदी को सफल बनाने के लिए विभिन्न वामपंथी छात्र संगठनों एवं युवाओं ने सड़क पर उतर कर विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर दिया। एवं सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। सुबह में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन,ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन,एआईएसएफ व युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-युवा मेदिनीनगर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर बन्द कराते नजर आए।सभी रेंडमा चौक पर नारा लिखा हुआ तख्ती को लेकर बैठ गए।और नौकरी में ठेका-पट्टा नही चलेगा,अग्निपथ योजना वापस लो,नौकरी के नाम पर रिटायरमेंट नही चलेगा,मोदी सरकार होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे।
आंदोलन कर रहे छात्र युवाओं को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन लोग अपनी मांग को लेकर डटे रहे।छात्र नेता त्रिलोकीनाथ ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश की छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है।अग्निपथ योजना पूरी तरह से मजाक है। जो छात्र दिन रात एक करके मेहनत कर रहे सेना में जाने के लिए क्या वे सिर्फ चार साल का जॉब कैसे स्वीकार करेंगे। आज गरीब माता पिता अपने पेट काटकर बच्चों को तैयारी के लिए शहर में रखा है। ये युवा विरोधी सरकार न पढ़ने के लिए कोई बेहतर व्यवस्था कर रही है और ना ही कोई बहाली निकाल रही है। मोदी चुनाव में वादा किये थे वन रैंक- वन पेंशन लेकिन आज छात्रों को नो रैंक नो पेंशन की सामना करना पड़ रहा है।जब हम अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरते है।तो ये सरकार अपनी पुलिस भेजकर लाठीचार्ज करवाती है। बेबुनियाद एफआईआर करवाती है।इनौस के राज्य सचिव अविनाश रंजन ने कहा कि हम पूरी शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन का रहे है। यदि सरकार ये युवा विरोधी अग्निपथ योजना वापस नही लेती है तो हम युवा मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सभी विभागों में काफी रिक्त पद होते हुए एक भी सम्मानजनक स्थाई रोजगार हेतु बहाली नही निकाली गई।वही आर्मी के तैयारी करने वाले युवकों के साथ सरकार बहुत ही घिनौना मजाक की है।कोई भी भाजपा नेता तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच जा कर जरा इसका फायदा तो बताये।रेडमा चौक से आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ,इनौस के राज्य सचिव अविनाश रंजन, जिला सचिव पवन विश्वकर्मा, ऐपवा के दिव्या भगत, आइसा के जिला सचिव गौतम दांगी,उपाध्यक्ष ममता कुमारी,तरुण कुमार,एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय उर्फ विदेशी पांडेय,कंचन कुमार,अखिलेश यादव,इजहार अली हैदर,अनिता कुमारी,प्रिया कुमारी हॉस्टल नेता उदेश कुमार,घनश्याम,अनुराग समेत अन्य लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस शहर थाना ले गई।