रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा के पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो.यदुनाथ पांडेय के रामगढ़ स्थित आवासीय कार्यालय में प्रो.यदुनाथ बाबा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रो़ यदुनाथ पांडेय क्षेत्र के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निदान कराने का भरोसा दिलाया।
अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। जिससे विपक्ष में बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि “अग्निवीर” योजना केंद्र सरकार की बेहतरीन पहल है। 4 साल की इस योजना में जहां युवाओं को देश सेवा का अवसर मिलेगा। वहीं 20-25 लाख कमाने सकेंगे। सेवा के उपरांत पुलिस, सीआईएसएफ सहित अन्य संस्थानों में प्राथमिकता मिलेगी। कहा कि अग्निवीर योजना का विरोध राजनीति से प्रेरित है। जैसे किसान आंदोलन किसानों का आंदोलन न हो कर बिचौलियों का आंदोलन था। ठीक इसी प्रकार यह विरोध किया जा रहा है। कहा कि पहले युवा योजना को सही से समझें तब कोई निर्णय करें। संवैधानिक रूप से विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन विरोधस्वरूप देश संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले देश की सेवा कभी नहीं कर सकते।
वहीं मांडर उप चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मांडर उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। भाजपा यह सीट पहले भी जीत चुकी है। भाजपा के नेतृत्व पर राज्य के लोगों का विश्वास बढ़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा प्रकरण में राज्य म़े उपद्रव की घटना राज्य सरकार की विफलता है। खुफिया विभाग को उपद्रव और हिंसा की भनक पहले से थी। लेकिन राज्य सरकार इस घटना को रोक पाने में नाकाम रही। कहा कि यूपी में योगी सरकार उपद्रवियों और समाज को तोड़नेवाली शक्तियों पर जैसा एक्शन ले रहे हैं, वो बिल्कुल सही है। कहा कि सभी को संवैधानिक दायरे में अपनी बात रखने का अधिकार है। मौके पर ब्रजेश पाठक, दिलीप सिंह, भीमसेन चौहान, अजय कुमार पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, ललन सिंह, जयकिशोर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।