आजसू जिला कार्यालय रामगढ़ मेंं सेवा सहायतार्थ लगा रक्तदान शिविर

 रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने का है प्रयास : चंद्रप्रकाश चौधरी

युवाओं में बढ़े रक्तदान के प्रति जागरूकता : सुनीता चौधरी

रामगढ़ : आजसू रामगढ़ जिला कार्यालय में रविवार को आजसू सेवा सहायतार्थ कार्यक्रम के तहत ब्लड जांच और रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां क्षेत्र के कई लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विधिवत फीता काटकर किया। अवसर पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सम्मानित अतिथि सह सांसद की पत्नी समाजसेवी सुनीता चौधरी ने केक काटा। इससे पूर्व सांसद के आगमन पर आजसू कार्यकर्ताओं ने बुके देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। संदर्श म्यूजिकल ग्रुप के बच्चियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। 

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू सेवा सहायतार्थ रक्तदान शिविर लगाकर दूसरों का जीवन बचाने की दिशा में साकारात्मक प्यास किया जा रहा। रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है। जिससे कई बहुमूल्य जीवन बचाये जा सकते हैं। रक्तदान के प्रति समाज को और जागरूक होने की जरूरत है। वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। विशेषकर युवाओं को रक्तदान के प्रति और जागरूक होना होगा। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान से हम दूसरों को जीवन दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन नीरज मंडल ने किया।
अवसर पर रामगढ़ जिला पार्षद अध्यक्ष सुधा देवी, तिलकराज मंगलम, सरस्वती देवी, धनेश्वर महतो, सुनीता देवी, गोपाल चौधरी, तिवारी महतो, महेंद्र मोदी, विमल बुधिया, संजय बनारसी, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र साव भोपाली सहित कई मौजूद थे।