एमआर इन्वेस्टमेंट जेड के कार्यालय का सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया उद्घाटन

अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट है जरूरी: चंद्रप्रकाश

रामगढ़ शहर के झंडा चौक में रविवार को एमआर इन्वेस्टमेंट जेड का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

वहींं नीलांजन दत्ता एवं उनकी पत्नी सुमन मजूमदार ने कार्यक्रम के उद्घाटन करते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चौधरी को जानकारी देते हुए एमआर इन्वेस्टमेंट जेड के मालिक निरंजन दत्ता ने बताया कि हमारे यहां एक ही छत के नीचे इक्विटी,फ्यूचर,शेयर मार्केट, जीवन बीमा,हेल्थ बीमा, टर्म इंश्योरेंस, एसआईपी, म्यूचुअल फंड,डिमैट अकाउंट, सॉवरेन गोल्ड बांड, एनएचएआई बॉन्ड,कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट,पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

श्री दत्ता ने बताया कि आज के समय कोई भी इन्वेस्टमेंट के लिए गोल होना जरूरी है हर उम्र के लिए अलग-अलग मापदंड के साथ इन्वेस्टमेंट होना चाहिए। वर्तमान समय में इन्वेस्टमेंट का तरीका पूर्व किस तरह से बदल गया है समय के साथ आधुनिक तरीका से इन्वेस्टमेंट होना चाहिए इसके लिए यह ऑफिस उन्हीं मापदंडों को ध्यान में रखकर बना है उन्होंने बताया कि इस कार्य क्षेत्र में हुए वर्ष 1992 से कार्यरत हैं इस क्षेत्र में उनको कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

वहींं इस मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड संदेश से बातचीत में कहा कि आज के समय लोगों को अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। एमआर इन्वेस्टमेंट जेड एक कैसा कंपनी है। जिसमें एक ही छत के नीचे आपको बहुत व्यस्था दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर इन्वेस्टमेंट,जीवन बीमा,गोल्ड बॉन्ड,फिक्स्ड डिपॉजिट सहित कई स्कीम दी जा रही है। जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
उद्घाटन कार्यक्रम में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, श्याम शर्मा, गोपाल शर्मा, कमल बगड़िया, मानिक चटर्जी, विनोद जैन, पाले सिंह,मनमोहन सिंह लांबा,सुरेश बगड़िया, महेंद्र अग्रवाल,विकास अधिकारी, प्रमोद मोदी, कमलेश्वर सिंह, राजेंद्र जैन, राहुल जैन, रणजीत सिंह छाबड़ा,संजय शर्मा,अनुज मित्तल,डॉ डीके चौहान,बजाज,अमित अग्रवाल, सीताराम बजाज, पदमचंद जैन,गोविंद मेवाड, डॉ सुधीर आर्य, राकेश जैन, डॉ एके बरेलिया, डॉ रोहित बरेलिया,डॉ चेतन चतुर्वेदी, शुभाशीष दास गुप्ता आदि मौजूद थे।