झामुमो में शामिल होने वालों को जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

मेदिनीनगर : झारखंड के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पलामू जिला कमेटी से प्रभावित होकर युवा नेता सनी शुक्ला ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त किए हुए युवा साथियों के साथ झामुमो जिला कार्यालय में सदस्यता ग्रहण किया। सभी युवा को जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने माला एवं पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे युवा नेताओं के झामुमो में शामिल होने से पार्टी बहुत मजबूत होगी। युवा देस ही नहीं समाज के कर्णधार होते हैं।इनके बदौलत ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।इस मौके सन्नी शुक्ला ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पलामू लगातार पिछड़ता जा रहा है। सरकार की सभी योजना सही से क्षेत्र में लागू हो सके इसके लिए हम सब युवा मिल कर काम करेंगे। जिससे पलामू का विकास हो सके। झारखंड सरकार द्वारा भेजे गए योजनाओं को यहां के भाजपाई सत्ताधारी बर्बाद कर रहे हैं।हम युवाओं को नजर रखनी पड़ेगी और पदाधिकारी सही से कार्य करें।अब युवाओं को भी कमान संभालना पड़ेगा। परवेज अख्तर ने कहा कि आज समाज में खाई पैदा की जा रही है। हिंदू मुस्लिम करने के अलावा कुछ कार्य नहीं हो रहा है। केंद्र के सरकार द्वारा इस खाई को हम युवा ही भर सकते हैं।कई इंजीनियर,पीएचडी होल्डर, एमबीए किए हुए युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें सनी शुक्ला ,आशुतोष विनायक ,मेराज आलम ,मोहम्मद परवेज अख्तर ,अमन कुमार गुरुदत्त प्रकाश शर्मा, प्रवेश कुमार सी लालमोहन कुमार, अरुण कुमार यादव ,नदीम खान ,नितीश कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार सिन्हा सुमित कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार यादव ,उमेश कुमार, सुधीर कुमार ,रणधीर तिवारी अमरेंद्र कुमार, संजय कुमा,र चंद्रवंशी देव आनंद भारद्वाज, यशवंत कुमार रवि शामिल हैं।