डीएसपी सुजीत कुमार ने घटनास्थल का लिया जायजा
मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त पुराना रांची रोड रेडमा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई। जिससे काफिला कंपनी के ब्रांच मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा को सिर में गोली लगी है। आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि जख्मी अंजनी कुमार सिन्हा राजेंद्र नगर पटना के रहने वाले हैं।वे रांची के कडरू में किराए के मकान में रह कर प्राइवेट कंपनी में काम कर करते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे प्रत्येक दो से तीन महीना पर डाल्टेनगंज आकर मोटर पार्ट्स के दुकान में जाकर दुकानदारों से मिलकर मोटर पार्ट्स का आर्डर लेते हैं, और बकाया राशि का भुगतान करवाते थे। इसी सिलसिले में वे शनिवार को दोपहर में ही डाल्टनगंज आए थे।पुराना रांची रोड इस्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान से निकल कर जा रहे थे।की पीछे से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मारकर भागने में सफल रहे।पुलिस की बेखौफ से अपराधियों ने शहर में दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है। इस घटना से मोटर पार्ट्स ही नहीं बल्कि अन्य व्यवसायियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।व्यवसायियों का कहना है कि व्यक्ति कब और कहां सुरक्षित है यह कहना मुश्किल है। इधर घटना की सूचना पाते के साथ ही डीएसपी सुजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं घटनास्थल के आसपास दुकान एवं मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने का निर्देश टाउन थाना प्रभारी को दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त जल्द से जल्द कर गिरफ्तार किया जायेगा।