शहर थाना एवं रेलवे थाना में की गई अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
मेदिनीनगर: अग्नीपथ सेना में बहाली को लेकर शुक्रवार को छात्र नौजवानो द्वारा रेडमा चौक एनएच को जाम कर दिया गया था। इसके बाद युवाओं ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पटरी पर बैठकर ट्रैक को जाम किया।जिस कारण सड़क एवं रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। इसे लेकर टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह ने शहर थाना में आठ नामजद एवं 30 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं बिना सूचना के सड़क जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है।टीओपी प्रभारी ने अपने आवेदन में कहा है कि काफी संख्या में शामिल युआ छात्रों ने रेडमा चौक एनएच को सुबह 6:00 बजे ही जाम कर दिया था।जिस कारण यातायात प्रभावित रहा एवं पुलिस के द्वारा मना करने पर भी यह मानने को तैयार नहीं थे। इधर रेलवे पुलिस ने भी रेलवे ट्रैक जाम करने एवं रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।