संवाददाता
गिद्दी: ऑल इण्डिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (सिटू) के तत्वावधान में मजदूरों की समस्याओं को लेकर गिद्दी ए उत्खनन विभाग और गिद्दी वाशरी में अलग अलग पीट मिटिंग की गयी. गिद्दी ए उत्खनन विभाग में पीट मीटिंग की अध्यक्षता देवनाथ महली द्वारा किया गया. मजदूरों को संबोधित करते हुए कॉ.अरुण कुमार सिंह और गौतम बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा कोयला उद्योग की विघटनकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए इसका जमकर विरोध करने की बात कही.
नेताद्वय ने केंद्र सरकार की कोल इण्डिया को विघटन करने, बीसीसीएल का 25 प्रतिशत शेयर बेचने, कोल इण्डिया के ईसीएल, बीसीसीएल और सीएमपीडीआई को अलग करने के संबंध में साथ ही जेबीसीसीआइ की बैठक में देरी करने के संबंध में मजदूरों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए केंद्र के मनसूबे को ध्वस्त करने की बात कही गयी.
इस पीट मीटिंग में अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, देवनाथ महली, राजेश गुप्ता, बेचन राम, मुन्ना मांझी, गजेंद्र, विकास उराँव, साबिर अंसारी, मनोज यादव, कारीनाथ गंझू, उत्तम कुमार, सुरेश महतो, अकबर खान, राम प्रताप मिश्रा, देवव्रत मिश्रा, रोहित महतो, मधु राम, उपेंद्र प्रताप सिंह, बंधन मांझी, ज्ञानचंद, जगरनाथ साव, सोमर महली,राकेश कुमार मौजूद थें.जबकि गिद्दी वाशरी में महबूब आलम, जनक राम,सुरेश मांझी, नागेश्वर प्रसाद, छोटू कुमार, दुखन साव, जयनाथ बेदिया, संतोष करमाली, करमा मांझी, दिवांशु विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थें.