रामगढ़ जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक कल

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार 19 जून को ग्यारह बजे जिला कार्यालय में होना तय हुआ है। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार अपराह्न जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक रखी गई।
एक विज्ञप्ति के माध्यम से मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया गया की इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा और विशिष्ट अथिति के रूप में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवम जिला प्रभारी शशिभूषण भगत भी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में विशेष रूप से त्रियस्त्रीय चुनाव जीते भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री खिरोधर साहू, रंजन फौजी, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, राजू कुशवाहा, मंत्री दिलीप सिंह, वसुध तिवारी, रमेश वर्मा, मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी उपस्थित थे।