मिशन अमृत सरोवर के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

तय समय सीमा में पूर्ण करे कार्य : उपायुक्त माधवी मिश्रा

रामगढ़: मिशन अमृत सरोवर के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मिशन अमृत सरोवर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना पानी के जीवन की कल्पना कर पाना संभव नहीं है। वर्तमान में हम यह देखते हैं कि कई जल स्रोत जो बीते समय में अस्तित्व में थे वर्तमान में नहीं है। कुछ जगहों पर जल स्तर का नीचे जाना तो कहीं पर अतिक्रमण के कारण दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए कम से कम 1 एकड़ वाले जल स्रोत का जीर्णोद्धार अथवा निर्माण कराया जा सकता है। लक्ष्य के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो इसी उद्देश्य से आज यह बैठक बुलाई गई है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके उनके प्रखंड में मिशन अमृत सरोवर के तहत किए गए कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को मनरेगा, 15वें वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने, क्षेत्र भ्रमण करने एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।