खूँटी । जिले के अड़की थाना अंतर्गत हुंठ गांव से माओवादी दस्ता के सक्रिय सदश्य को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में थाना प्रभारी अड़की थाना और एसएसबी हूंठ के साथ छापामारी दल गठित कर छापामारी किया गया। जिसमें पूर्व में पकड़ाए गए जीतराय मुण्डा से पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ के क्रम में बताया कि हुंठ गांव में निश्चित स्थान से एक सक्रिय माओवादी द्वारा नक्सली गतिविधि का प्रचार-प्रसार कर कर रहा है । इसी क्रम में छापामारी कर इसमें संलिप्त पाए गए रसूका मुंडा को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रसूका मुंडा के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, और दो नक्सली पोस्टर बरामद
इस विंदु पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार महली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पकड़ाया गया अभियुक्त 38 वर्षीय रसूका मुंडा के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, और दो नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है।
छापामारी दल में डीएसपी आशीष कुमार महली के साथ 26 एफ बटालियन हूँठ के उप कमांडेंट वैभव सिंह परिहार, उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, अडकी थाना के पवन कुमार, जयदेव कुमार, रोहित कुमार वर्मा, विवेक कुमार महतो, संजय कुमार राय तथा उक्त बटालियन के अनेक लोग शामिल थे।