रामगढ़: भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना द्वारा शुक्रवार को रामगढ़, जिले में ई-बात कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ छावनी में पदस्थापित अधिकारी व कर्मचारीगण के लगभग 150 लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव दयाल के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं रामगढ़ छावनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव दयाल ने प्रतिभागियों को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां एवं वर्तमान स्थिति में उनके सही एवं सुरक्षित उपयोग के महत्व से अवगत कराया। उन्होने धोखेबाजों द्वारा अपनाई गई विभिन्न प्रकार की कार्यप्रणालियों से तथा उनसे बचने के उपायों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होनें देश के विकास एवं लेस-कैश सोसाइटी के तरफ बढ़ने की भी चर्चा की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के अधिकारीयों द्वारा एक विस्तृत परस्तुतिकरण दी गई, जिसमें डिजिटल बैंकिंग के विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया गया, साथ ही साथ बैंकिंग एवं उससे जुड़ी धोखाधड़ी से संबन्धित विभिन्न शिकायतों एवं उनके निवारण के लिए तैयार की गई संरचना से भी लोगों को अवगत कराया। अंत में प्रतिभागियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ, इस ई-बात कार्यक्रम को उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात वृक्षारोपण किया गया।