रामगढ़ कॉलेज में आजसू छात्र संघ का धरना प्रदर्शन

मांग पूरी नहीं होने पर होगा जोरदार आंदोलन!

रामगढ़ आज 17 जून को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ सेमेस्टर 5 सत्र 2019-22 के हिंदी कोर विषय के परीक्षा फल में छात्र-छात्राओं की असंतुष्टि को लेकर आजसू छात्र संघ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आदेशानुसार रामगढ़ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, वरिष्ठ छात्र नेता अमरदीप राम ,आकाश यादव उपस्थित थे। छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ने बताया कि उपयुक्त मांग को लेकर 6 जून 2022 को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य के साथ बैठक कर आवेदन को अग्रसारित कर 9 जून को बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मुकुल नारायण देव एवं परीक्षा नियंत्रक गौरी शंकर तिवारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया था।परंतु 7 दिनों तक महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के द्वारा किसी भी प्रकार से परीक्षा फल सुधार को लेकर जानकारी नहीं दी ।जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला ने बताया कि सेमेस्टर 5 के परीक्षा फल को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी रोष है इस पर सुधार होनी चाहिए ।अगर सुधार नहीं हुई तो आजसू छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन की होगी ।वरिष्ठ छात्र नेता अमरदीप राम ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग को लेकर आंदोलन को और धारदार किया जाएगा। साथ ही कहा की छात्र-छात्राओं को आंतरिक परीक्षा में संतोषजनक अंक दी जाए। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे ।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, वरिष्ठ छात्र नेता शशि करमाली,रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी ,वरिष्ठ छात्र नेता अमरदीप कुमार ,आकाश यादव, रंजन महतो, आजसू छात्र संघ नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,आदित्य सिंह ,प्रतिभा कुमारी, सीता कुमारी, अन्नू कुमारी ,मोनिका कुमारी, रेणुका कुमारी, राहुल कुमार ,अमरजीत कुमार, विजय महतो रोशन यादव विकास महतो प्रह्लाद महतो धनेश्वर कुमार राकेश मुंडा संजय मुंडा विनीता कुमारी सरस्वती कुमारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।