अग्नीपथ योजना को लेकर छात्रों ने एनएच एवं रेलवे ट्रैक को किया जाम

आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो युवाओं ने किया पत्थरबाजी

जाम के कारण आवागमन हुआ प्रभावित

मेदिनीनगर: अग्नीपथ योजना को लेकर पलामू के छात्र नौजवान मोदी सरकार के द्वारा लाया गया सेना में कॉन्ट्रैक्ट बहाली के खिलाफ एन एच रेड़मा चौक को जाम कर दिया। जिस कारण यातायात प्रभावित रहा छात्र नौजवानों को समझाने के लिए थाना प्रभारी ने काफी मशक्कत किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।इसके बाद युवाओं ने रेलवे स्टेशन के पटरी पर बैठकर ट्रैक को जाम कर दिया।

जिस कारण रेलवे यातायात भी लगभग 45 मिनट बाधित रहा।जाम के कारण डालटेनगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर मालवाहक ट्रेन खड़ी रही। जबकि उस वक्त पैसेंजर ट्रेन को जाम के कारण लातेहार में ही रोक दिया गया।लोगों को डी एस पी सुरजीत कुमार ने काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे।छात्र नौजवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सेना की कांटेक्ट बहाली रद्द करो, मोदी सरकार शर्म करो, देश की सुरक्षा के साथ खेलवाड़ करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। सभी छात्र हाथ में तिरंगा लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने जब रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना प्रारंभ किया तो पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। छात्रों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी किया।

मौके पर उपस्थित डीएसपी सुजीत कुमार ने काफी सूझ बूझ के साथ छात्रों को रेलवे ट्रैक से हटाने में सफल रहे।वही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रूचिर तिवारी ने इसका प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया सेना में कांटेक्ट बहाली को गरीब एवं मध्यम क्लास के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री को तुरंत वेतन, पेंशन सभी सुविधा मुहैया हो जाती है। वह भी जनता के टैक्स के पैसों से उनको मिलती है। लेकिन देश के सेना के जवानों को पेंशन से भी वंचित कर दिया जाता है।यह सरकार पूर्ण रूप से कारपोरेट पक्षी है और कारपोरेट के गुलाम बनाने के लिए यह कांटेक्ट की बहाली लाई गई है।ताकि चार साल बाद देश के नौजवान अदानी और अंबानी के यहां गुलामी कर सकें। जिसका विरोध पूरा देश में हो रहा है। यही नहीं इससे देश के आंतरिक सुरक्षा में भी खतरा उत्पन्न होगा।चार साल के बाद वापस आने पर बेरोजगार लोग गलत गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं।जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी।सरकार अपनी फैसला वापस नहीं लेती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।आंदोलन में एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे,विदेशी पांडे, बिट्टू कुमार, रिशु कुमार, महेंद्र राम, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार , विकास कुमार, शिवकुमार, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।