जुरू की मुखिया ने उपायुक्त को दिया पत्र

उप मुखिया के चुनाव में बीडीओ पर पक्षपात करने का लगाया आरोप

मेदिनीनगर: लेस्लीगंज ज़ुरू पंचायत की मुखिया शबनम खातून ने प्रखंड बिकास पदाधिकारी अनिल कुमार के ऊपर त्रिस्तरीय पंचायत चुनवा के होने वाले उप मुखिया के चुनाव प्रक्रिया मे पक्षपात करने का आरोप लगाया।शबनम खातून ने उपायुक्त शशि रंजन को लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।और पुनः इस प्रक्रिया को कराने की मांग की है ।श्रीमती खातून ने उपायुक्त से आग्रह किया की अनिल कुमार जो की अभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी दोनो के प्रभार मे हैं।इनके क्रिया कलाप से यहां की जनता त्रस्त हो चुकी है।इसलिए मेरा अनुरोध है की इनको पदमुक्त करते हुए किसी दूसरे पदाधिकारी की पुपस्थिति में पुनः चुनाव कराया जाये।