पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर गिद्दी ‘सी’ में बैठक संपन्न

26 जून को रांची में होगा सम्मेलन 

गिद्दी: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एमओपीएस डाड़ी इकाई की एक बैठक राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ‘सी’ में संपन्न हुई. जिसमें आगामी 26 जून को एमओपीएस के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली पेंशन जयघोष महासम्मेलन रांची को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता एमओपीएस डाड़ी प्रखंड के संयोजक मो. मिन्हाजुद्दीन सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय गिद्दी सी द्वारा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए मो मिन्हाजुद्दीन ने उक्त महासम्मेलन में शिक्षकों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया.

उन्होंने महासम्मेलन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि पेंशन जयघोष महासम्मेलन में शिक्षकों की भागीदारी ही सुनिश्चित करेगी की सरकार से हमलोगों को कैसे पुरानी पेंशन योजना को लागु करवाना है. इस पुरानी पेंशन योजना की पुनः शुरुआत करने के सरकार से अनुनय विनय के साथ दबाव की रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया. इस बैठक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव हरिश्चंद्र महतो, रामनाथ महतो, सह संयोजक गोपाल महतो, कोषाध्यक्ष महेश महतो,कमलेश तुरी, भारती,रेखा,अनीता, मालती, रीता, अनिमा,देवकी, सविता, रोशन आरा, गुलाम मोहम्मद, अनिता देवी, विजय मुंडा आदि लोग मौजूद थें.