रामगढ़। सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ द्वारा नागरिकों से अफवाहों को अनदेखा करके शांति,भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाये रखने की अपील की गई है। परिषद के नवनिर्वाचित संयोजक आचार्य आदित्य नारायण त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक उन्माद को फैलने से रोकने का एक ही उपाय है कि अफवाहों को नजर अंदाज किया जाए। हमारे समाज में सभी धर्म-सम्प्रदाय के मानने वाले सदियों से आपसी प्रेम और मेलजोल से रहते चले आये हैं और यही हमारे समाज का मूल स्वभाव है।
सर्वधर्म समन्वय परिषद के नव निर्वाचित सचिव सुशील स्वतंत्र ने कहा कि नफरत और हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। हम सब मिलजुल कर ईद और दिवाली को एक साथ मनाते चले आये हैं। उन्होंने बताया कि सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ द्वारा पूरे शहर में शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी धर्मों के मतावलंबियों एवं धर्म गुरुओं को शामिल किया जाएगा। इस शांति मार्च का उद्देश्य आपसे प्रेम, भाईचारा, शाँति, सौहार्द और एकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार करना होगा।
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले में संचालित सर्वधर्म समन्वय परिषद की हालिया वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था। जिसमें आचार्य आदित्य नारायण त्रिपाठी को संयोजक, सुशील स्वतंत्र को सचिव और मो. इमरान को मीडिया सचिव बनाया गया। बैठक में 10 सदस्यीय निम्नलिखित ककार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संयोजक मंडल के 3 सदस्यों और 7 कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल किया गया।
बैठक में बलराम सिंह, डॉ. लियो सिंह, कमल बगड़िया, श्रीमती आभा मुख़्तलिफ़, जनाब असद बारी, सीताराम प्रसाद, संदीप बेरलिया, डॉ. बी.एन.ओहदार, आचार्य आदित्य नारायण त्रिपाठी, सन्तु भाई मानिक, डॉ. रजनी गुप्ता, जनाब मो. इमरान, पन्नालाल राम, जनाब अब्दुल मज़ीद एवं सुशील स्वतंत्र उपस्थित रहे।