सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक से मिला चितरपुर कॉलेज का प्रतिनिधिमंडल

रजरप्पा (रामगढ़)। जिला का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने आज सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पी एन यादव से मुलाक़ात की। प्राचार्य डॉक्टर संज्ञा ने महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने
सामुदायिक विकास योजना के तहत महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के संबंध में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। महाविद्यालय सीसीएल के पोषक क्षेत्र में आने से महाविद्यालय के विकास में बड़ा योगदान हो सकता है। महाप्रबंधक की ओर से आश्वासन दिया गया की आपके महाविद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए सामुदायिक विकास योजना के तहत यथा संभव सहयोग दिया जायेग। प्राचार्या के साथ महाविद्यालय के प्रो मनोझ झा, प्रो निरंजन महतो, प्रो रेवालाल पटेल, प्रो उत्तम कुमार, डॉ हीना कौसर उपस्थित थें।