बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पुल पुलिया निर्माण करवाने को लेकर सौपा ज्ञापन
उपायुक्त ने दिया आश्वासन शीघ्र होगी कार्यवाई
हज़ारीबाग। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा।मौके पर श्री मेहता ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया का निर्माण कई जगहों पर नहीं हो पाया है। जिससे आम जनता को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आजादी के 75 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आवागमन बाधित है उन्होंने कहा कि दारू प्रखंड के घाघरा नदी पर पुल का निर्माण एवं पथ का निर्माण लगभग 3 किलोमीटर,इचाक प्रखंड के महत्वपूर्ण पुल अलौजा नदी पर पुल का निर्माण एवं अलौजा से झुमरा बाजार तक पथ का कालीकरण लगभग 6 किलोमीटर।उरुका से बंशी नगर पथ का कालीकरण 3 किलोमीटर एवं बंशी नगर पर पुल का निर्माण।
जलधि से दरिया पंचायत को जोड़ने वाला पथ में जलौंध नदी के पुलिया का निर्माण।पोखरिया से आरा पथ का पक्की करण एवं आरा नदी पर पुल का निर्माण कर जनहित के आलोक में प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पुल पुलिया का निर्माण करवाने की कृपा उपायुक्त से किया है।