पतरातू में आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन

पतरातु(रामगढ़)। आज 16 जून को ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के दो आंगनबाड़ी केंद्र कटिया बस्ती पंचायत भवन आंगनबाड़ी भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। सेविका रेखा देवी साहिका नीलम देवी और सहिद निर्मल महतो क्लब आंगनवाड़ी केंद्र सेविका सुनीता देवी साहिका तिलेश्वरी देवी दो आँगनबाड़ी केन्द्रो का ग्राम कटिया बस्ती पंचायत के मुखिया किशोर कुमार के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों शामिल हुए। पंचायत समिति अनीता जैन एवं सभी वार्ड सदस्यों के साथ संयुक्त रुप से सभी जनप्रतिनिधियों एवं गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए। मुख्य रुप से भुनेशवर महतो,गणेश ठाकुर,सुरेश झा,गोबिंद प्रसाद सोनी, बालकिसुन महतो, सीमा राय,लोकेश आनंद, वार्ड सदस्य नंदकिशोर महतो,तेरूष देवी,रीता देवी,किरण देवी,गुड्डू कुमार,नुनी देवी,वंही पर मुखिया किशोर कुमार ने कहा की आंगनबाड़ी केंद्र नहीं रहने से बच्चों को पढ़ने में बैठने में काफी दिक्कत होती थी सेविका सहायिका के द्वार मांग किया गया था कि आंगनबाड़ी नहीं रहने से बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है आज 2 आंगनबाड़ी केंद्र का हम जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्घाटन किया गया अब बच्चों को बैठकर पढ़ने में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत बच्चों को नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इस कार्यक्रम में उपस्थित रविंद्र कुमार ,रंजन कुमार ,राजकुमार महतो,रमेश महतो,रुपलाल महतो, इत्यादि उपस्थित थे ।